• Hindi Riddles | 5 Riddles in Hindi with Answers

    Hindi Riddles |5 Riddles in Hindi with Answers

    तोह मित्रों आपका फिर से स्वागत है मेरी इस आर्टिकल 5 Hindi Riddles. आज में फिर से आप सब लोगों के लिए फिर से Hindi riddles with Answers लाया हूँ। आज मैं आपको 5 अतरंगी Hindi riddles बताने वाला हूँ और मैं ये सोचता हूँ की आप में से कई लोग इन Hindi riddles का Answer नहीं दे पाएंगे। 
    अगर आपको Hindi riddles में रूचि है और आप आपको Riddle हल करना अच्छा लगता और आप Google पर Hindi riddles सर्च करतें है तोह आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं!
    हमारी पुराणी Hindi riddles with answers भी बहुत मजेदार हैं। तोह आप उसे भी यहाँ क्लिक कर ज़रूर देखे। 
    तोह चलिए शरू करतें हैं। 



    1. Riddle #1


    Hindi Riddle

    Hindi Riddle



    एक दिन detective मेहुल एक case के लिए छान-बिन कर रहा था। तभी उससे एक आदमी मिला जिसने चोर को भागते हुए देखा था। उसने मेहुल को बताया के उसने एक आदमी को मास्क पहनके कार से भाते हुए देखा। उस आदमी ने चोर को अपनी car के मिरर से बहगते हुए देखा था। 


    Hindi Riddle




    उसने उस car का नंबर भी नोट कर लिया था। 
    Detective को उस नंबर से मिलती जुलती 4 car मिली थी। 


    Hindi Riddle with Answers



    तोह क्या आप पता कर पाएं की चोर कौन है। 
    क्या आप इस Hindi  riddle को solve कर पाएं। 
    इस Hindi Riddle with answer का  answer निचे हैं। 
    चलिए अगली Hindi Riddle with answer देखतें हैं। 

    2. Riddle #2 


    रोहन एक फोटो कम्पेशन में भाग लिया था। वो इस कम्पेशन में जितना चाहता था। वो एक दिन जंगल फोटो लेने जाता है पर बहुत कोशिस करने के बाद भी वो एक अछि फोटो नहीं ले पता। तोह उसने Google  से एक अछि फोटो दौलद कर के एडिट कर कांटेस्ट में भेज दी। 



    Hindi Riddle With Answers




    कांटेस्ट  judge तुरंत समझ जातें हैं की ये नकली फोटो  है। 
    तोह Hindi Riddle ये ही की शो  judge कैसे समझ जातें है की फोटो नकली हैं ???
    क्या आप इस Hindi  riddle को solve कर पाएं। 
    इस Hindi Riddle with answer का  answer निचे हैं। 
    चलिए अगली Hindi Riddle with answer देखतें हैं। 

    3. Riddle #3


    ये थोड़ी अलग तरह की Hindi Riddle हैं। 

    तोह चलिए इस Hindi Riddle को देखते हैं। 







    Hindi Riddle with answer





    {Rohan, Raj, Adi} और {Sana, Reshma, Aditi } तीनो आपस में शादी शुदा हैं। तोह आपको कुछ conditions को ध्यान में रख कर बताना हैं की कौन किस्से शादी शुदा हैं। 

    Condition 1 - Sana की सिस्टर Adi की पत्नी हैं। 

    Condition 2 - Rohan कभी Aditi से नहीं मिला। 

    Condition 3- Aditi अपने मता पिता की अकाली बाटी हैं। 
    तोह आपको बताना है की कौन किस्से शादी शुदा हैं। 
    अपना आंसर comment कर के बताएं। 
    क्या आप इस Hindi  riddle को solve कर पाएं। 
    इस Hindi Riddle with answer का  answer निचे हैं। 
    चलिए अगली Hindi Riddle with answer देखतें हैं। 

    4 . Riddle #4 

    ये थोड़ी अलग तरह की Hindi Riddle हैं। 
    तोह चलिए इस Hindi Riddle को देखते हैं। 


    एक कमरे मैं तीन लोग हैं। तीन बड़े और तीन छोटे हरकिसी को हाथ मिलाना हैं लकिन एक आदमी सिर्फ अपने से कम height वाले से। 







    तोह क्या आप बता सकतें हैं कि कमरे में कितने hand Shake होंगे। 
    इस Hindi Riddle का Answer comment कर के बताएं। 
    क्या आप इस Hindi  riddle को solve कर पाएं। 
    इस Hindi Riddle with answer का  answer निचे हैं। 
    चलिए अगली Hindi Riddle with answer देखतें हैं। 

    5. Riddle #5

    एक घर में पति - पत्नी रहते थे। पति कभी अपनी पत्नी को अपने कमरे के अन्दर जाने नहीं देता था। 
    एक दिन जब पति अपने काम पर गया था तब पत्नी अपने पति के कमरे में गए। 
    कमरे में बहुत अंधेरा था। तोह पत्नी ने कमरे में bulb on किया तब उसने देखा की वहाँ पर एक टेबल पर एक किताब थी। वो किताब को हाट लगने ही वाले थी की उसने अपने पति के car की आवाज़ सुनी और तुरंत ही कमरे से बहार चली गई। 



    Hindi Riddle with Answers



    Hindi Riddle with Answers




     जब पति कमरे में आया तोह उससे पता चल गया की उसकी पत्नी उसके कमरे में आये थी। 
    तोह क्या आप बता सकतें हैं की पति को कैसे पता चल गया????
    इस Hindi Riddle का Answer comment कर के बताएं। 
    क्या आप इस Hindi  riddle को solve कर पाएं। 
    इस Hindi Riddle with answer का  answer निचे हैं। 

    Answers


    1. तीसरी कार वाला चोर है। क्युकि उस आदमी ने कार का नंबर mirror में देखा था तोह उसने नंबर उल्टा देखा था। 
    2.
    Hindi Riddle with Answer

     इस फोटो में तारें चाँद के उप्पेर बने है जो की मुमकिन नहीं हैं। 

    3.


    4. कमरे में एक भी Hand shake नहीं होगा क्युकी कोई भी छोटा आदमी अपने से बड़े से हाथ नहीं मिला सकता तोह वे तीन छोटे आदमी किसी से हाथ नहीं मिलाएंगे। 
    और तीनो बड़े आदमी भी एक दूसरे से हाथ नहीं मिला पाएंगे। 
    5. पति इस लिए समझ जाता है क्युकी पत्नी ने कमरे का bulb on छोड़ दिया था। 
    Read our Previous Post
  • You might also like

    No comments:

    Post a Comment

Also View